बागपतः जिले के रमाला थाना क्षेत्र के हसनपुर जिमानी गांव में ग्रामीणों ने रविवार देर रात थाने में घुसकर पुलिस से अभद्रता की. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की गई. पुलिस ने 13 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यहां से शुरू हुआ विवाद
हसनपुर जिवानी गांव में रविवार देर रात अंकित शर्मा और सुरेंद्र का रास्ते में बाइक चलाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद सुरेंद्र ने अंकित के खिलाफ तहरीर दे दी. उसके बाद अंकित को पुलिस थाने ले आई. पुलिस के अनुसार देर रात अंकित पक्ष के कुछ लोग शराब के नशे में थाने पर पहुंचे और अंकित को छुड़ाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. पुलिस के अनुसार, उसी दौरान आरोपियों ने सिपाही और दारोगा के साथ मारपीट कर दी.
ये बोले अधिकारी
सीओ आलोक सिंह ने बताया कि रमाला थाना क्षेत्र के जिमानी गांव में बाइक चलाने को लेकर एक झगड़ा हुआ था, जिस संबंध में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाए थे तभी गांव के कुछ लोग और थाने आये उन्होंने पुलिस कर्मियों से अभद्रता की है. इस संबंध में मुकदमा लिखा गया है 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.