बागपत: जिले की बड़ौत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर में व्यवसायी संदीप जैन को हिरासत में लेकर ठाकुर द्वारा बाजार स्थित दुकान पर छापेमारी कर पटाखों को बरामद किया. इसमें 18 डिब्बों में 144 छोटे और बड़े अनार, 336 फुलझड़िया, 10 पैकेट कलर माचिस, छोटे व बडे़ पटाखे, 39 प्लास्टिक के पटाखे छोड़ने वाली बंदूक बरामद हुई है.
आरोपी संदीप जैन की दुकान से बरामद सामान को पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से बड़ौत शहर में हड़कंप मचा हुआ है.
जनपद में दीपावली के त्योहार पर पटाखों को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है, जिसके बाद पुलिस ने देर रात बड़ौत में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में पटाखे और फुलझड़ियां बरामद की है.