बागपत: जिले में हिमालयन कॉलेज के प्रबंधक की हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसे कोतवाली पुलिस ने मीडिया को जारी किया है. कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में खड़े तीनों युवकों ने ही प्रबंधक गुलवीर सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
कोतवाली बड़ौत इलाके में मलकपुर गांव के पास छपरौली बडौत रोड़ पर स्थित हिमालयन कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में शुक्रवार करीब एक बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने कॉलेज के प्रबंधक गुलबीर सिंह को गोली मार दी थी. मामले में पुलिस को अहम सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें तीनों हत्यार साफ नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बागपत में कॉलेज डायरेक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है. इनमें से एक युवक अंशुल बीए का छात्र बताया जा रहा है, जिसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे. मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.