ETV Bharat / state

बागपत: कॉलेज प्रबंधक की हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज - three youths shot manager

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधक की हत्या से संबंधित सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं. इस फुटेज को पुलिस ने मीडिया को भी जारी किया है. दरअसल इस सीसीटीवी फुटेज में हत्या के तीनों आरोपी साफ नजर आ रहे हैं.

etv bharat
सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीनों युवक.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 1:01 PM IST

बागपत: जिले में हिमालयन कॉलेज के प्रबंधक की हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसे कोतवाली पुलिस ने मीडिया को जारी किया है. कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में खड़े तीनों युवकों ने ही प्रबंधक गुलवीर सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीनों युवक.

कोतवाली बड़ौत इलाके में मलकपुर गांव के पास छपरौली बडौत रोड़ पर स्थित हिमालयन कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में शुक्रवार करीब एक बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने कॉलेज के प्रबंधक गुलबीर सिंह को गोली मार दी थी. मामले में पुलिस को अहम सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें तीनों हत्यार साफ नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बागपत में कॉलेज डायरेक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है. इनमें से एक युवक अंशुल बीए का छात्र बताया जा रहा है, जिसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे. मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

बागपत: जिले में हिमालयन कॉलेज के प्रबंधक की हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसे कोतवाली पुलिस ने मीडिया को जारी किया है. कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में खड़े तीनों युवकों ने ही प्रबंधक गुलवीर सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीनों युवक.

कोतवाली बड़ौत इलाके में मलकपुर गांव के पास छपरौली बडौत रोड़ पर स्थित हिमालयन कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में शुक्रवार करीब एक बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने कॉलेज के प्रबंधक गुलबीर सिंह को गोली मार दी थी. मामले में पुलिस को अहम सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें तीनों हत्यार साफ नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बागपत में कॉलेज डायरेक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है. इनमें से एक युवक अंशुल बीए का छात्र बताया जा रहा है, जिसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे. मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.