बागपतः हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामलें में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसका आर्मी सेलेक्शन हो गया था, लेकिन कॉललेटर आने के पहले ही हिस्ट्रीशीटर ने किसी हत्या के मामले में उसका नाम ले लिया था, जिससे उसको जेल जाना पड़ा था. इस कारण उसने इसकी हत्या कर दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ईंट से कूंचकर की थी हत्या
थाना रमाला क्षेत्र के बूढ़पुर गांव मे 24 फरवरी को हुई हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र की हत्या गांव के ही प्रवेंद्र नाम में युवक ने बेरहमी से ईंट से कूंचकर की थी और शव गांव के बीच फेंककर फरार हो गया था. नामजद एफआईआर होने पर युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस हत्या में खुलासा हुआ कि हत्यारोपी आर्मी में जाना चाहता था, लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने किसी हत्या के मामले में उसका नाम बोलकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. इसलिए उसने बहुत बेरहमी से इसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ेंः-देश में 17 वां सबसे प्रदूषित शहर बना बागपत
24 फरवरी को हुई हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. युवक ने गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि मृतक ने किसी हत्या के आरोप में इसको फर्जी फंसाया था, इसलिए इसने हत्या की.
-प्रताप गोपेन्द्र यादव, एसपी