बागपत: जिले में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने कोतवाली बड़ौत इलाके से बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. एक युवक से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग रहे थे. वहीं पुलिस ने आधे घंटे में मामले का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को लूट के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया.
मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम प्रयास कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- बागपत में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभी भी जारी है.
- क्राइम ब्रांच की टीम लूटपाट जैसी वारदातों का जल्द ही खुलासा कर रही है.
- सोनीपत में रहने वाले युवक सनी से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की.
- युवक की बाइक, 15 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए.
- इसकी सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने अहीर थाना क्षेत्र के नंगला पोइस गांव के जंगलों में घेर लिया.
- वहां बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई.
- मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक शातिर बदमाश साजिद घायल हो गया.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से लूट की बाइक, मोबाइल फोन और एक तमंचा बारमद किया है, जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश पर लूटपाट के कई मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है. इस वारदात में सबसे बड़ी खास बात ये रही कि क्राइम की टीम ने मात्र आधा घंटे में ही लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है.