बागपत: लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े दो अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, एक तमन्चा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
दो लुटेरे गिरफ्तार
कोतवाली बडौत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर बदमाश इलाके में किसी लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ओर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को मेरठ हाइवे पर मीतली गांव के पास पकड़ लिया.
अवैध तमंचा सहित चोरी के सामान बरामद
पुलिस को अपराधियों के पास से एक अवैध पिस्टल, एक तमंचा और एक यामाहा मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी परीक्षितगढ़ में 12 जुलाई को अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक मकान में घुसकर हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों की नगदी समेत डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
लंबे समय से चल रहे थे फरार
बाद में 24 जुलाई को पकड़े गए दोनों बदमाशों ने किला परीक्षितगढ़ में एक युवक से तमंचों के बलपर एक स्कूटी, मोबाइल फोन और 40 हजार रुपये की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. दोनों ही बदमाश तभी से फरार चल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- बीच रोड हुआ नामी बदमाश 'सोना ठाकुर' का एनकाउंटर! यूपी-दिल्ली में मचा रखा था कोहराम