बागपत: बीजेपी नेता डॉ. आत्माराम तोमर (BJP leader Atmaram Tomar) की हत्या के मुख्य दो आरोपियों को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था. आरोपियों के अन्य साथियों के पास से मृत डॉ. आत्माराम की स्कोर्पियो गाड़ी रविवार को ही बरामद कर ली गई थी. इस प्रकरण से जुड़े दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
हत्यारों ने नाक और मुंह पर कपड़ा दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमे परिजनों ने गैस एजेंसी के विवाद में दो रिश्तेदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. परिजनों ने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी थी. पुलिस ने शहर के चर्चित हत्याकांड में शामिल लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. हत्यारोपितों को शरण देने वाले शामली जनपद के सौंटा गांव निवासी सुभाष व चांदीनगर थाना क्षेत्र के सांकलपुट्ठी गांव निवासी मनमोहन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने शेष मुख्य दो हत्यारोपियों को भी सोमवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
दरअसल, 9 सितंबर को हत्यारों ने बीजेपी नेता डॉ. आत्माराम तोमर की हत्या उन्हीं के आवास पर कर दी थी. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था. सीसीटीवी में बाइक सवार दो लोग आत्माराम तोमर के घर जाते दिखाई दे रहे थे. वारदात के बाद आरोपी डॉ. आत्माराम की स्कोर्पियो गाड़ी (UP 17 - S 2898) लेकर फरार हो गए थे. जिसे बाद में पुलिस ने बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर परिसर के पास से बरामद कर लिया था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में दिखने वाले दोनों मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-यूपी : बीजेपी नेता डॉ. आत्माराम तोमर की हत्या का खुलासा, 2 गिरफ्तार
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया ने कि दोनों फरार आरोपी प्रवीण निवासी सोनटा थाना बाबरी जनपद शामली और बलराम उर्फ बल्लू निवासी सकलपुट्ठी थाना चांदीनगर जनपद बागपत पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपी प्रवीण मृतक के सम्बन्धी का भाई है. वो आत्माराम तोमर की गैस एजेंसी पर ही काम किया करता था.आरोपी का आरोप है कि डॉ. आत्माराम तोमर रिश्तेदार के नाते भी उसके साथ नौकरों की तरह व्यहार करते थे. इसके अलावा एडवांस सैलरी नहीं देते थे. इसलिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर उनकी हत्या की योजना बनाई. बाद में डॉ. आत्माराम की हत्त्या की वारदात को अंजाम दे दिया. कार और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़ें-जल्द रिहा हो सकते हैं अब्दुल्ला आजम खान, ये शर्त पूरी होने पर ही आएंगे सलाखों से बाहर