बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आए दिन अवैध हथियारों के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही. इस बार बागपत जिले में एक युवक ने कई अवैध हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं. अब वायरल फोटो का संज्ञान लेकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मामला बालैनी थाना क्षेत्र का है. यहां अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर युवक की फोटो वायरल हो रही है. इससे लगता है कि बागपत में अवैध हथियारों का प्रदर्शन करना युवाओं का शौक बन गया है. पूर्व में भी बर्थडे के दौरान तमंचे पर डिस्को करते हुए फायरिंग के वीडियो वायरल हो चुके हैं. अब एक युवक का दो तमंचों और अलग-अलग तरह के कारतूसों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटों में युवक एक तमंचा हाथ में और दूसरा सामने रखा हुआ है. फोटो को एडिट कर और उस पर जाट लिखकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सीओ एमएस रावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद कर कार्रवाई करने की बात कही है. सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन का यह कोई पहला वाक्या नहीं है. इससे पहले शनिवार की रात एक किशोर गोली लगने से घायल हो चुका है.