बागपत: तीन दिन पहले जिम संचालक पर जानलेवा हमला हुआ था. इससे गुस्साएं परिजनों ने शनिवार को कोतवाली बागपत क्षेत्र के यमुनोत्री हाईवे पर हमले के आरोपी अधिवक्ता की दिनदहाड़े जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने इस में मामले कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
- मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है.
- श्यामदास मार्ग निवासी इरफान शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे थे.
- 3 सितंबर की रात में करीब 10 बजे उसके पिता अखलाक और रिश्तेदार को बदमाशों ने गोली मार दी थी.
- गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल में उपचार चल रहा है.
- शिकायत के बाद पुलिस ने 7 नामजद समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
- परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
- इसी दौरान हमले के आरोपी इरशाद को एसपी कार्यालय पर देखकर उसके पीछे दौड़ पड़े.
- मंदिर के पास पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें: साले ने अमेरिका में बैठे जीजा से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, भांजे को मौत के घाट उतारने की दी धमकी
कुछ दिन पहले दो लोगों पर हमला हुआ था. उसी के आरोपी अधिवक्ता की परिजनों ने पिटाई कर दी. इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
-ओमपाल सिंह, कोतवाल