बागपत: जिले में लगातार हो रही मुठभेड़ के बाद भी बदमाश बेखौफ हैं. पिछले तीन दिनों के भीतर जिले में करीब 6 से ज्यादा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है. मंगलवार की सुबह ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, आपको बता दें कि किरठल गांव में सोमवार की रात युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सोनू और उसके साथी गुड्डू का मंगलवार की सुबह असारा-बुढ़पुर मार्ग पर पुलिस से सामना हो गया. बाइक पर सवार दोनों अपराधियों को पुलिस ने रोकना चाहा, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोनू के पैर में गोली लग गई, जिससे घायल हो गया और वह वहीं गिर पड़ा, जबकि दूसरा अभियुक्त गुड्डू फरार हो गया.
सूचना पर बड़ौत छपरौली, बिनौली और दोघट थाना पुलिस के अलावा एसपी अभिषेक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल से पूछताछ की. सीओ आलोक सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजा गया है और उसके साथी की तलाश की जा रही है.
सोनू ने सोमवार की रात किरठल गांव में 23 वर्षीय रूपन की अपने साथी गुड्डू के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. युवक की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी.