ETV Bharat / state

गाजियाबाद फायरिंग केसः बदमाशों की बड़ौत पुलिस के साथ मुठभेड़, एक गिरफ्तार - BMW कार

दो दिन पूर्व गाजियाबाद शहर में फायरिंग करने वाले आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. बीएमडब्ल्यू कार में सवार युवकों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को कार और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य कार सवार दो युवक मौका पाकर फरार हो गए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 3:11 AM IST

बागपतः दो दिन पूर्व गाजियाबाद जनपद में BMW कार सवार युवकों द्वारा फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद इनकी तलाश की जा रही थी. वहीं इन आरोपी के साथ बड़ौत पुलिस से मुठभेड़ हुई हो गई, जिसमें बीएमडब्ल्यू कार समेत एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही दो अन्य आरोपी फरार होने में सफल हो गए.

देर शाम बड़ौत पुलिस सराय रोड पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने BMW कार और सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया तो दोनों कारों में सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर बीएमडब्ल्यू कार को पकड़ लिया. साथ ही कार में सवार एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सेंट्रो कार सवार दो युवक फरार हो गए.

गाजियाबाद फायरिंग केस में थे शामिल
बीएमडब्ल्यू कार सवार युवक से पूछताछ में बताया कि युवक अमित पुत्र बलवान सिंह हरियाणा का रहने वाला है. फरार होने वाला उसका साथी आशु पंडित गाजियाबाद का रहने वाला है, जबकि तीसरे को आशु पंडित जानता है. इन आरोपियों ने ही बीएमडब्ल्यू कार में 18 नवंबर को गाजियाबाद शहर के कविनगर में तीन स्थानों पर फायरिंग की थी. इसी दौरान इनकी कार से एक बाइक में साइड लग गई थी, जिसके बाद इन्होंने पिस्टल और तमंचों से बाइक सवार पर फायरिंग कर दी थी.

पुलिस ने बताया कि दो स्थानों पर इन्होंने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की. उसके बाद पुलिस की घेराबंदी को तोड़ते हुए ये गाजियाबाद से बाहर निकल गए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गाजियाबाद पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी और बागपत तक भी पहुंची थी.

बिजवाड़ा गांव में जा रहे थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित की बिनौली थाना क्षेत्र में ससुराल है और ये वहीं पर शरण लेने जा रहे थे. अमित के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान हापुड़ जनपद में शराब तस्करी का मुकदमा भी दर्ज है. जबकि आशु पंडित शातिर अपराधी है और उस पर गैंगस्टर, हत्या जैसे कई मुकदमें दर्ज हैं.

बागपतः दो दिन पूर्व गाजियाबाद जनपद में BMW कार सवार युवकों द्वारा फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद इनकी तलाश की जा रही थी. वहीं इन आरोपी के साथ बड़ौत पुलिस से मुठभेड़ हुई हो गई, जिसमें बीएमडब्ल्यू कार समेत एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही दो अन्य आरोपी फरार होने में सफल हो गए.

देर शाम बड़ौत पुलिस सराय रोड पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने BMW कार और सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया तो दोनों कारों में सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर बीएमडब्ल्यू कार को पकड़ लिया. साथ ही कार में सवार एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सेंट्रो कार सवार दो युवक फरार हो गए.

गाजियाबाद फायरिंग केस में थे शामिल
बीएमडब्ल्यू कार सवार युवक से पूछताछ में बताया कि युवक अमित पुत्र बलवान सिंह हरियाणा का रहने वाला है. फरार होने वाला उसका साथी आशु पंडित गाजियाबाद का रहने वाला है, जबकि तीसरे को आशु पंडित जानता है. इन आरोपियों ने ही बीएमडब्ल्यू कार में 18 नवंबर को गाजियाबाद शहर के कविनगर में तीन स्थानों पर फायरिंग की थी. इसी दौरान इनकी कार से एक बाइक में साइड लग गई थी, जिसके बाद इन्होंने पिस्टल और तमंचों से बाइक सवार पर फायरिंग कर दी थी.

पुलिस ने बताया कि दो स्थानों पर इन्होंने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की. उसके बाद पुलिस की घेराबंदी को तोड़ते हुए ये गाजियाबाद से बाहर निकल गए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गाजियाबाद पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी और बागपत तक भी पहुंची थी.

बिजवाड़ा गांव में जा रहे थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित की बिनौली थाना क्षेत्र में ससुराल है और ये वहीं पर शरण लेने जा रहे थे. अमित के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान हापुड़ जनपद में शराब तस्करी का मुकदमा भी दर्ज है. जबकि आशु पंडित शातिर अपराधी है और उस पर गैंगस्टर, हत्या जैसे कई मुकदमें दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.