बागपत: शहर में स्थित कांशीराम कॉलोनी के सरकारी आवास में अनुमति के बिना नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले चार लोगों को नोटिस जारी किया है. साथ ही हिदायत भी दी कि यदि सरकारी आवास में दोबारा नमाज पढ़ी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, परियोजना अधिकारी ने नमाज पढ़ने वाले आवास का आवंटन निरस्त कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक कांशीराम कॉलोनी के एक सरकारी आवास में पिछले कई दिनों से बिना अनुमति के लगभग 50 लोगों के नमाज पढ़ने का मामला उजागर हुआ था. इसके चलते कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नमाज पढ़ाने और पढ़ने वाले चार लोगों को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि किसकी अनुमति से यहां नमाज पढ़ी जा रही थी. साथ ही हिदायत भी दी कि यदि दोबारा नमाज पढ़ी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. जबकि मौके पर मकान मालिक नहीं मिला. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मकान मालिक यहां नहीं रहता है.
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: हार्डवेयर व्यापारी की बीच सड़क पर हत्या, मचा कोहराम
परियोजना अधिकारी रजनी पुंडीर ने बताया कि उन्हें कांशीराम कॉलोनी की शिकायतें बहुत दिनों से मिल रही थी. जांच में पाया गया उस मकान में अवैध रूप से नमाज पढ़ा जा रहा था. इसलिए उक्त मकान का आवंटन निरस्त कर दिया गया. साथ ही पुलिस विभागीय कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप