बागपत: बागपत के चांदीनगर में गढी कलजरी गांव में शनिवार की रात एक दो माह का बच्चा मकान से गायब हो गया. ग्रामीणों और पुलिस के घंटों तलाश करने के बाद बच्चा मकान में ही पानी के ड्रम में मिला. बाद में बच्चे को दिल्ली के एक अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना कि बच्चे को बंदर उठाकर ले गया था. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
वहीं, गढी कलजरी गांव में शनिवार की रात प्रिंस कसाना पुत्र भवर सिंह ऊपर दो मंजिल पर सोए थे और उस दौरान उनकी पत्नी कोमल लगभग दो माह के बच्चे केशव (लड्डू) के साथ नीचे सास और ननद के साथ सोयी थी. परिजनों ने बताया त में 11 बजे के आसपास जब कोमल उठी तो वहां से बच्चा गायब था.
इसे भी पढ़ें - ट्रांसफार्मर को लेकर दो पक्षों में विवाद, दोनों तरफ से चली गोलियां 6 घायल
बच्चे के गायब होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद परिजनों ने बच्चे के गायब होने का मंदिर में लगे चोंगे से अनाउसमेंट किया. जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसी दौरान पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में मकान से बंदर के निकलने की फुटेज देखी तो परिजनों और ग्रामीणों को शंका हो गई कि बंदर बच्चे को उठा ले गया है.
कई घंटे तक ग्रामीणों और पुलिस ने बच्चे की तलाश की. इसके बाद बच्चा मकान में ही पशुओं के लिए पानी से भरे ड्रम में पड़ा मिला. वहीं, परिजन बच्चे को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप