बागपत: जिले के मौजिजाबाद नांगल गांव में देर रात कांवड़ देखकर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने की वारदात सामने आई है. मृतक युवक के साथ मौजूद साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना के पीछे पुरानी रंजिश होने की बात सामने आ रही है.
मौजिजाबाद नांगल निवासी अजेंद्र, शुभम और विनोद बाइक से गांव के बाहर कांवड़ देखने गए थे. जैसे ही कांवड़ और झांकी देखकर लौटे घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने तीनों पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से शुभम की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के साथी अजेंद्र और विनोद जान बचाकर भागने में कामयाब रहे. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना पर सीओ बड़ौत युवराज सिंह, बागपत सीओ देवेंद्र शर्मा, इंस्पेक्टर बड़ौत, थानाध्यक्ष बागपत, रमाला भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से कारतूस के अलावा खाली खोखे भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़े-कपड़ा व्यवसायी की हत्या के बाद शव रखकर किया प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग
मामला पुरानी रंजिश का माना जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने परिजनों को जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत