बागपत: जनपद के बामनौली गांव में इलेक्ट्रीशियन को घर बुलाकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद शव को कृष्ण नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने हत्या करने वाली महिला सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस नदी से गोताखोरों की मदद से शव निकलने के प्रयास में जुटी हुई है. आसपास के ग्रामीण नदी के पुल पर भारी संख्या इकठ्ठा हो गए है.
दोघट थाना क्षेत्र के बामनौली गांव से जितेंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई राजीव को 30 जुलाई भगवानपुर गांव का एक व्यक्ति बिजली की फिटिंग करने के लिए घर से बुलाकर ले गया था. जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उस व्यक्ति के गांव पहुंचे. इस दौरान राजीव की बाइक उस व्यक्ति के घर पर खड़ी मिली जो राजीव को बुलाने आया था. परिजनों ने पूछा कि क्या राजीव यहां आया था. जवाब में उन्होंने कहा कि आया तो था लेकिन काम होने के बाद वह वापस चला गया.
इसे भी पढ़े-मुख्तार अंसारी के करीबी के घर बनाई जा रही थी डकैती की योजना, छापेमारी में 7 बदमाश गिरफ्तार और 2 फरार
इससे परिजनों को उनपर शक हो गया. परिजनों ने इसकी शिकायत दोघट पुलिस से की तो पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने राजीव की हत्या कर उसका शव कृष्ण नदी मे फेंक दिया. पुलिस और पीएसी की गोताखोर टीम युवक के शव को नदी में तलाशने की तैयारी कर रहे है.
यह भी पढ़े-Watch Video : मुहर्रम के जुलूस के दौरान युवकों ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे, 33 गिरफ्तार