बागपत: बीजेपी नेता संजय खोखर हत्याकांड मामले की जल्द एसआईटी टीम या सीबीआई जांच शुरू कर सकती है. ये जानकारी बागपत से बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने दी है. सत्यपाल सिंह का कहना है कि रविवार को उन्होंने संजय खोखर के परिवार के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. यहां उन्होंने हत्याकांड की एसआईटी या सीबीआई द्वारा जांच की मांग की है.
एसपी का हुआ तबादला
डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि उनकी मांग पर सीएम ने जल्द से जल्द जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है. बीजेपी सांसद का कहना है कि इस दौरान जिले में बढ़ रहे अपराध पर भी चर्चा की गई. इसके चलते बागपत के एसपी का तबादला कर दिया गया है. बीजेपी सांसद ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अपराध को खत्म नहीं कर सकता. इसके लिए समाज और परिवार के लोगों को आगे आना होगा.
यह भी पढे़ें- बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या, बेटे ने की सीबीआई जांच की मांग
बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत
प्रदेश से अपराध खत्म करने के लिए लोगों को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है. जब एक अच्छे समाज का निर्माण होगा तो अपराध खुद ही खत्म हो जाएगा. बता दें कि बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह सोमवार को छपरौली में बीजेपी नेता संजय खोखर कि तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे थे.