बागपतः सांसद सत्यपाल सिंह सोमवार को छपरौली ब्लॉक पहुंचे. यहां उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन के तहत दूध डेयरी के उपकरण वितरित किए. इन उपकरणों की कीमत 1 करोड़ 22 लाख रुपये बताई जा रही है.
कार्यक्रम के बाद सांसद ने बागपत के लोगों से तिरंगा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक घरों पर तिरंगा लहराना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, प्रशासन उन्हें तिरंगा मुहैया कराएगा. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ व पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार देश में ऐसा प्रधानमंत्री बना है, जो घर-घर से तिरंगा लगाने की बात कर रहा है. सत्यपाल सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्षगांठ पर जश्न मना रहे हैं, तो लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप