ETV Bharat / state

ड्यूटी करके वापस लौट रहे सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में बदमाशों के हौसले है. जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में डायल 112 पर ड्यूटी करके सिपाही वापस पुलिस लाइन लौट रहा था. बेखौफ बदमाशों ने खेकड़ा-काठा मार्ग पर बंदपुर के पास सिपाही को गोली मार दी. सिपाही हापुड़ जिले का रहने वाला है. गंभीर हालत में सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ड्यूटी करके वापस लौट रहे सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली
ड्यूटी करके वापस लौट रहे सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 6:53 AM IST

बागपत: जिले के खेकड़ा-काठा संपर्क मार्ग पर बंदपुर मोड के पास बेखौफ बदमाशों ने सिपाही को सीने में दो गोली मार दी. सिपाही को जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सूचना पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घायल सिपाही का नाम अरुण कुमार है जो कि हापुड़ जनपद का रहने वाला है और बागपत में पुलिस लाइन में बने आवास पर रहता है. अरुण की ड्यूटी खेकड़ा थाना क्षेत्र में डायल 112 पर चल रही है. वह बुधवार रात को ड्यूटी खत्म करके बाइक से वापस पुलिस लाइन लौट रहा था. खेकड़ा-काठा रोड के पास पहुंचा तो उसके पीछे आ रहे बदमाशों ने सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल अरुण ने घटना की सूचना एसपी के सीयूजी नम्बर पर दी, जिसके बाद घायल को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से अरुण की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए सिपाही को हायर सेंटर किया गया है.

ड्यूटी करके वापस लौट रहे सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली

जहां उसकी स्थिति सामान्य है. घटना की जानकारी के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन घटना स्थल पर पहुंचे. इस घटना के बाद जिले भर में बदमाशों को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नही लग सका है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म पीड़िता का अपहरण मामला : पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला, जानें क्या है हकीकत

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बुधवार रात को 10 बजे कॉस्टेबल अरुण ड्यूटी करके आ रहे थे. अपने फोन से सूचित किया कि कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. उपचार चल रहा है स्थिति खतरे से बाहर है. कई टीम लगी हुई है. घटनाक्रम का शीघ्र खुलासा करेंगे. सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं.

बागपत: जिले के खेकड़ा-काठा संपर्क मार्ग पर बंदपुर मोड के पास बेखौफ बदमाशों ने सिपाही को सीने में दो गोली मार दी. सिपाही को जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सूचना पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घायल सिपाही का नाम अरुण कुमार है जो कि हापुड़ जनपद का रहने वाला है और बागपत में पुलिस लाइन में बने आवास पर रहता है. अरुण की ड्यूटी खेकड़ा थाना क्षेत्र में डायल 112 पर चल रही है. वह बुधवार रात को ड्यूटी खत्म करके बाइक से वापस पुलिस लाइन लौट रहा था. खेकड़ा-काठा रोड के पास पहुंचा तो उसके पीछे आ रहे बदमाशों ने सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल अरुण ने घटना की सूचना एसपी के सीयूजी नम्बर पर दी, जिसके बाद घायल को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से अरुण की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए सिपाही को हायर सेंटर किया गया है.

ड्यूटी करके वापस लौट रहे सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली

जहां उसकी स्थिति सामान्य है. घटना की जानकारी के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन घटना स्थल पर पहुंचे. इस घटना के बाद जिले भर में बदमाशों को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नही लग सका है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म पीड़िता का अपहरण मामला : पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला, जानें क्या है हकीकत

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बुधवार रात को 10 बजे कॉस्टेबल अरुण ड्यूटी करके आ रहे थे. अपने फोन से सूचित किया कि कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. उपचार चल रहा है स्थिति खतरे से बाहर है. कई टीम लगी हुई है. घटनाक्रम का शीघ्र खुलासा करेंगे. सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.