ETV Bharat / state

ADO पंचायत के ड्राइवर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक - firing in baghpat

बागपत (Baghpat) कलेक्ट्रेट के सामने बेखौफ बदमाशों ने एडीओ पंचायत (ADO Panchayat) के ड्राइवर के सिर पर गोली (Bulllet) दी और एडीओ पंचायत की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी छीनकर भाग निकले. घायल को बागपत से मेरठ रेफर किया गया है.

बागपत में युवक को बदमाशों ने मारी गोली
बागपत में युवक को बदमाशों ने मारी गोली
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:31 PM IST

बागपत: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा नजर आ रहे हैं. यहां आए दिन लूट, चोरी और हत्या (Murder) की वारदातों को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बागपत कोतवाली (Baghpat Kotwali) क्षेत्र का है, जहां सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने कलेक्ट्रेट के सामने ही एडीओ पंचायत (ADO Panchayat) के ड्राइवर गौरव के सिर पर गोली मार दी. इतना ही नहीं बदमाश एडीओ की लाइसेंसी रिवॉल्वर (जो ड्राइवर के पास थी) भी छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया.


पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र का हैं. सोमवार की दोपहर बाद बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ( gangsters) ने कलक्ट्रेट के सामने एडीओ पंचायत के चालक गौरव पुत्र जयवीर निवासी रठौड़ा के सिर में गोली मार दी. बेखौफ बदमाशों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर लूट ली. इस दौरान मौका-ए वारदात में अफरा तफरी मच गई. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की, लेकिन भागने में कामयाब हो गए. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा.

इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर प्रधान के समर्थकों ने दो युवकों को दिनदहाड़े मारी गोली

एडीओ पंचायत कृष्णपाल ने बताया कि गौरव हमारा ड्राइवर है. एडीओ पंचायत ब्लॉक बागपत में डीपीआरओ के साथ मीटिंग थी. लिहाजा, चालक नीचे ही रुका था. कुछ लड़कों ने उसके साथ हुई घटना के बारे में फोन कर बताया. मेरी रिवाल्वर भी गायब है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

बागपत: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा नजर आ रहे हैं. यहां आए दिन लूट, चोरी और हत्या (Murder) की वारदातों को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बागपत कोतवाली (Baghpat Kotwali) क्षेत्र का है, जहां सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने कलेक्ट्रेट के सामने ही एडीओ पंचायत (ADO Panchayat) के ड्राइवर गौरव के सिर पर गोली मार दी. इतना ही नहीं बदमाश एडीओ की लाइसेंसी रिवॉल्वर (जो ड्राइवर के पास थी) भी छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया.


पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र का हैं. सोमवार की दोपहर बाद बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ( gangsters) ने कलक्ट्रेट के सामने एडीओ पंचायत के चालक गौरव पुत्र जयवीर निवासी रठौड़ा के सिर में गोली मार दी. बेखौफ बदमाशों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर लूट ली. इस दौरान मौका-ए वारदात में अफरा तफरी मच गई. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की, लेकिन भागने में कामयाब हो गए. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा.

इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर प्रधान के समर्थकों ने दो युवकों को दिनदहाड़े मारी गोली

एडीओ पंचायत कृष्णपाल ने बताया कि गौरव हमारा ड्राइवर है. एडीओ पंचायत ब्लॉक बागपत में डीपीआरओ के साथ मीटिंग थी. लिहाजा, चालक नीचे ही रुका था. कुछ लड़कों ने उसके साथ हुई घटना के बारे में फोन कर बताया. मेरी रिवाल्वर भी गायब है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.