बागपत: दिनदहाड़े दंपति से लूट की वारदात के बाद से जिले के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. पुलिस के अधिकारी पूरी वारदात की जांच में जुट गए हैं. बेखौफ बदमाशों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस वारदात को संदिग्ध मानते हुए पति-पत्नी के बयान अलग अलग होने की बात कह रही है.
शनिवार को फारुख अपनी पत्नी सायना के साथ कस्बा बडौत में एक प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए 6 लाख रुपये लेकर जा रहा था. जैसे ही वह दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के पास असारा मार्ग पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार पांच बदमाशों ने तमंचों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
फारुख ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ तमंचों की बट से मारपीट की ओर रुपये लूट कर फरार हो गए. पीड़ित दंपति ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
वहीं पुलिस के अधिकारी मामले को संदिग्ध मानते हुए पीड़ितों से पूछताछ कर रहे हैं. बड़ौत सीओ आलोक कुमार का कहना है कि पति-पत्नी के बयान बदल रहे हैं, फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है
ये भी पढ़ें: दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन