बागपत: जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक बाइक सवार पर चाकुओं से हमला बोल कर दिया. साथ ही बदमाशों ने युवक का मोबाइल और पर्स लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने थाने में मामले की तहरीर दी है.
जाने पूरा मामला
पीड़ित कुलदीप दीक्षित ने बताया कि वह बाइक से फजलपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेडा पुलिस चौकी के पास एक बाइक पर तीन बदमाश उनके पास से निकले और उसे चाकू मार दिया. इसके बाद बदमाशों ने कुलदीप का मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया. घटना को अजांम देने के बाद तीनों मौके से भागने लगे. कुलदीप ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने आस-पास के थानों पर इसकी सूचना दे दी है. पीड़ित का उपचार कराने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.