बागपत: जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी के परिजनों ने थाने में तहरीर दी कि उनकी बेटी को गांव के ही दो युवकों ने अगवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की निवासी किशोरी 11 दिसम्बर को दोपहर खेतों में चारा लेने के लिए गई थी. किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस दौरान गांव के दो युवकों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अगवा कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. किशोरी को गन्ने के खेतों में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता जब अपने काफी देर तक अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की. लेकिन वो नहीं नहीं मिली.
इसके बाद 12 दिसंबर की सुबह जब किशोरी को होश आया तो वह अपने घर पर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता के परिजन कोतवाली बड़ौत पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
सीओ बड़ौत ने बताया कि रेप की वारदात सामने आई है. जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. विवेचना में पता चला है कि पूर्व में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. पिछले मुकदमों की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.