बागपतः पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर शनिवार को आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर बागपत पहुंचे. यहां उन्होंने घोटालेबाजों पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बागपत जिले में जितने भी बिजली विभाग के घोटाले हो रहे हैं, उन्हें जानकारी है. जल्द ही इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा.
राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हाल ही में बागपत जनपद के अंदर जो भी घोटाले सामने आए हैं, उनकी उन्हें पूर्ण जानकारी है. जांच लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही सभी दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से पहले एक समय वह था जब गिने-चुने घंटे बिजली मिलती थी. पूरा-पूरा दिन और रातभर किसान फसलों की सिंचाई करने के लिए खेतों में भूखे प्यासे बैठे रहते थे, लेकिन अब किसानों और सभी उपभोक्ताओं को पूरी बिजली मिल रही है. सरकार ने जो वादे किसानों से किए हैं, सरकार उन्हें अवश्य पूरा करेगी. किसानों को फ्री बिजली देने का जो वायदा किया गया था, वह भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बिजलीघरों का भी निरीक्षण किया गया है.
पढ़ेंः चन्दौली में हॉटमिक्स प्लांट में लगी आग, लाखों का नुकसान
यहां पर व्याप्त अव्यवस्थाओं से लेकर, समय पर न आने वाले अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी जारी की गई है. सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में विद्युत समाधान दिवस के आयोजन किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी उपभोक्ता परेशान न रहे. खेतों के ऊपर से गुजर रही जर्जर विद्युत लाइनों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः मीटर लगाने के नाम पर जेई ले रहा था रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा