बागपत: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आपने मित्र के देहांत के बाद रविवार को उनके परिजनों को सांत्वना देने बागपत के खेकड़ा कस्बे में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने अपने मित्र के घर कुछ देर रहे तथा परिजनों को हर सुख -दुख में साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर सार्वजनिक मंच से हर समय टिप्पणी करने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नयी भर्ती अग्निपथ योजना जवानों के खिलाफ है. यह उनकी उम्मीदों के साथ धोखा है. छह महीने जवान ट्रेनिंग करेगा, छह महीने की छुट्टी, तीन साल की नौकरी करने के बाद जब जवान घर लौट आएगा तो उसकी शादी भी नहीं होगी.
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने 11 लाख लोगों को दिया उनके घर का मालिकाना हक
उन्होंने कहा कि सरकार को इस भर्ती योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए. पुरानी पद्धति पर ही सेना में भर्ती होनी चाहिए. यही देश के लिए और देश की युवा पीढ़ी के लिए बेहतर है. उनका करियर खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए. सरकार ऐसे में दिन में 50 बार झूठ बोलती है. सरकार ने कृषि कानून बिल वापस लेने पर भी बोली थी कि MSP की कमेटी बनाएंगे, वह कमेटी आज तक तो बनी नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप