ETV Bharat / state

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- अग्निपथ योजना जवानों के खिलाफ - राज्यपाल सत्यपाल मलिक बागपत पहुंचे

बागपत में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (meghalaya governor satyapal malik) ने सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना का विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार दिन में 50 बार झूठ बोलती है.

etv bharat
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 5:27 PM IST

बागपत: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आपने मित्र के देहांत के बाद रविवार को उनके परिजनों को सांत्वना देने बागपत के खेकड़ा कस्बे में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने अपने मित्र के घर कुछ देर रहे तथा परिजनों को हर सुख -दुख में साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर सार्वजनिक मंच से हर समय टिप्पणी करने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नयी भर्ती अग्निपथ योजना जवानों के खिलाफ है. यह उनकी उम्मीदों के साथ धोखा है. छह महीने जवान ट्रेनिंग करेगा, छह महीने की छुट्टी, तीन साल की नौकरी करने के बाद जब जवान घर लौट आएगा तो उसकी शादी भी नहीं होगी.

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने 11 लाख लोगों को दिया उनके घर का मालिकाना हक

उन्होंने कहा कि सरकार को इस भर्ती योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए. पुरानी पद्धति पर ही सेना में भर्ती होनी चाहिए. यही देश के लिए और देश की युवा पीढ़ी के लिए बेहतर है. उनका करियर खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए. सरकार ऐसे में दिन में 50 बार झूठ बोलती है. सरकार ने कृषि कानून बिल वापस लेने पर भी बोली थी कि MSP की कमेटी बनाएंगे, वह कमेटी आज तक तो बनी नहीं.

etv bharat
राज्यपाल सत्यपाल मलिक
उन्होंने कहा कि मैं एक किताब लिखने जा रहा हूं. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे जमाने में एक गोली भी मुझे नहीं चलानी पड़ी थी. लोग कहते थे कि खून की नदिया बह जाएंगी. ये हो जाएगा. चिड़िया का बच्चा भी नहीं बोला. 3 चीफ मिनिस्टर मैंने अरेस्ट किए. उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आपने मित्र के देहांत के बाद रविवार को उनके परिजनों को सांत्वना देने बागपत के खेकड़ा कस्बे में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने अपने मित्र के घर कुछ देर रहे तथा परिजनों को हर सुख -दुख में साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर सार्वजनिक मंच से हर समय टिप्पणी करने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नयी भर्ती अग्निपथ योजना जवानों के खिलाफ है. यह उनकी उम्मीदों के साथ धोखा है. छह महीने जवान ट्रेनिंग करेगा, छह महीने की छुट्टी, तीन साल की नौकरी करने के बाद जब जवान घर लौट आएगा तो उसकी शादी भी नहीं होगी.

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने 11 लाख लोगों को दिया उनके घर का मालिकाना हक

उन्होंने कहा कि सरकार को इस भर्ती योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए. पुरानी पद्धति पर ही सेना में भर्ती होनी चाहिए. यही देश के लिए और देश की युवा पीढ़ी के लिए बेहतर है. उनका करियर खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए. सरकार ऐसे में दिन में 50 बार झूठ बोलती है. सरकार ने कृषि कानून बिल वापस लेने पर भी बोली थी कि MSP की कमेटी बनाएंगे, वह कमेटी आज तक तो बनी नहीं.

etv bharat
राज्यपाल सत्यपाल मलिक
उन्होंने कहा कि मैं एक किताब लिखने जा रहा हूं. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे जमाने में एक गोली भी मुझे नहीं चलानी पड़ी थी. लोग कहते थे कि खून की नदिया बह जाएंगी. ये हो जाएगा. चिड़िया का बच्चा भी नहीं बोला. 3 चीफ मिनिस्टर मैंने अरेस्ट किए. उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 26, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.