बागपत: जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां दहेज में कार नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. वहीं पीड़िता साइन ने शौहर पर मारपीट और घर से निकालने का भी आरोप लगाया है. इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दहेज में कार नहीं मिली तो दिया तीन तलाक
जिले के कोतवाली सिंघावली अहिर थाना क्षेत्र का मामला है. जहां साइन की शादी गाजियाबाद के लोनी में रहने वाले युवक जाहिद के साथ 31 मार्च को हुई थी. परिजनों ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार मोटरसाइकिल और अन्य सभी सामान भी दहेज में दिया था. वहीं शादी के बाद से ही दहेज लोभी ससुराल वाले दहेज में कार नहीं लाने की बात को लेकर आए दिन साइन को प्रताड़ित किया करते थे. विरोध करने पर ससुरालीजन आए दिन पीड़िता से मारपीट भी करते थे. वहीं जब एक दिन साइन ने कार लाने ने साफ मना कर दिया तो शौहर ने उससे फिर मारपीट की, जिसमें पीड़िता का हाथ टूट गया और घर से बाहर निकाल दिया.
पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए तहरीर दी. मामले में थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश में जुटी है.
कोतवाली सिंघावली अहिर थाना क्षेत्र का मामला है. जहां साइन नाम की लड़की ने मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करते थे. तीन तलाक और दहेज का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है.
ओमपाल सिंह, सीओ