बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में कुछ घंटों के अंतराल पर फांसी पर लटका हुआ दूसरा शव मिला है. सूचने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, मंगलवार सुबह भी खेकडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
शहर कोतवाली क्षेत्र में यमुना खादर के जंगल मे पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में एक पेड़ पर शव लटक रहा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया. मृतक की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक 13 फरवरी से लापता था और परिजनों ने 15 फरवरी को विघुना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन मंगलवार को बागपत पुलिस ने संतोष का पेड़ से लटकता मिला. घटना की जानकारी से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
इसे भी पढे़ं- कार लूटकर भाग रहे तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार