बागपत: जिले में बिजली के बकाया बिल की वसूली करने गए बिजलीकर्मियों से एक दबंग व्यक्ति ने गाली-गलौज की. आरोपी सरेराह बिजलीकर्मियों को धमकी दे रहा था कि वह उन्हें जान से मार देगा और तालाब में फेंक देगा, तालाब में मगरमच्छ पाले हुए हैं जो उन्हें खा जाएंगे. वहीं इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
खेकड़ा थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव में बिजलकर्मियों ने गांव के एक उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया था. इसी दौरान दबंग व्यक्ति ने कई लोगों के साथ मिलकर बिजलीकर्मियों को घेर लिया. दबंग ने सरेराह बिजलकर्मियों के साथ गाली-गलौच की.
उसने बिजलीकर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि वह बागपत का चेयरमैन है और एक करोड़ रुपये की गाड़ी में चलता है. उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन चालू नहीं करने पर वह उन्हें जान से मार देगा. बिजलकर्मियों को उसने यह भी धमकी दी कि यदि बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा, तो मारकर तालाब में फेंक देगा. तालाब में मगरमच्छ पाले हुए हैं, जो उन्हें खा जाएंगे.
वहीं पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच बैठा दी है. गौरतलब है कि इसी थाना क्षेत्र में पिछले माह एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिजली कनेक्शन काटने से गुस्साए दबंग बिजली विभाग के जेई की पिटाई कर रहे थे.