बागपतः जिले में एक पालतू कुत्ते को तेंदुआ उठा ले गया. कुत्ते के मालिक का दावा है कि कुत्ते की कीमत करीब 80 हजार रुपए थी. वहीं क्षेत्र में तेंदुआ आने से लोग दहशत में हैं.
ये है पूरा मामला
क्षेत्र के रहतना गांव निवासी रामधन का मकान गांव के बाहर जंगल में बना हुआ है. उनके पास दो पालतू कुत्ते हैं. रामधन ने बताया कि शुक्रवार को उनका रॉटव्हीलर नस्ल का कुत्ता घर की बाउंड्री के बाहर घूम रहा था. इसी बीच अचानक जंगल से तेंदुआ आया और कुत्ते को मुंह में दबाकर जंगल में भाग गया. कुत्ते की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकले, तो तेंदुआ कुत्ते को ले जाता दिखाई दिया. सूचना मिलने पर वनकर्मी संजीव कुमार व नीटू सिंह मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को साथ लेकर जंगल में कांबिंग की तो घर से लगभग आधा किमी दूर कुत्ते के अवशेष मिले.
पंजों के निशान
टीम ने कुत्ते के अवशेष जंगल में दबा दिए हैं. बताया गया है कि कुत्ते की कीमत लगभग 80 हजार रुपए थी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास कई दिन से तेंदुआ देखा जा रहा है. गुरुवार को गन्ना छिलाई कर रहे किसानों ने भी तेंदुए को दो शावकों के साथ खेतों के पास देखा था. ग्रामीणों ने वनकर्मियों को तेंदुए के पंजों के निशान भी दिखाए.
अकेले खेतों पर न जाएं किसान
गांव में एलान करा दिया है कि जंगल में छोटे बच्चों को न ले जाएं. किसानों को झुंड बनाकर टार्च के साथ खेतों में जाने की सलाह वनकर्मियों ने किसानों को दी है
ग्राम प्रधान ने फोन किया था. मौके पर पोहचा कर्मचारियों के साथ तेन्दुए के पंजे दिखाई दिए हैं. जंगल में जाकर देखा. अवशेष वहीं पड़े मिले. गांव वालों को बताया है कि अकेले जंगल में न जाएं. झुंड बनाकर ही जंगल में जाएं. इसके संबंध में गांव में एलान भी करा दिया है.
संजीव कुमार, वन रक्षक