बागपत: जिले में बुधवार को आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने गांव-गांव नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जयंत चौधरी ने गांव की सभा के दौरान गठबंधन को लेकर बड़ा बयानदिया उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में जो हमनेंगठजोड़ किया है वहप्रभावी है और उसमेंताकत है.
जयंत चौधरी ने कहा हम लोग मिलकर साथ चलेंगे, यह सिर्फ एक चुनाव के लिए नहीं है, यह कोई एक्सपेरिमेंट नहीं है औरयह कोई मिलावट नहीं है यह दिल से है इस बात को मैं अपने दिल से बयान कर रहा हूं और यहां की जनता से मैं अनुरोध करता हूं कि आप लोग भी मिल कर रहे.सभा में यह बयान देकर आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने साबित कर दिया है. किया गठबंधन शायद आगे जाकर विधानसभा चुनाव में भी बना रह सकता है.