बागपत: यूपी के बागपत जिले में साइकिल का बैलेंस बिगड़ने से एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे सीएचसी बड़ौत ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल बच्चे का उपचार चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उस की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
दरअसल, ये हादसा रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में हुआ है. यहां के रहने वाले मीर हसन का 15 वर्षीय बेटा काला गांव में ही साइकिल चला रहा था. अचानक से उसकी साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह एक निर्माणाधीन मकान के पिलर से बाहर निकले हुआ सरिये से टकरा गया.
सरिया बच्चे के पेट से होता हुआ शरीर के आर-पार निकल गया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में आयरन कटर से सरिए को काट दिया, जिसके बाद ग्रामीण बच्चे को सीएचसी बड़ौत लेकर पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने बच्चे को मेडिसिटी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, जहां इस समय बच्चे का उपचार चल रहा है. मेडिसिटी हॉस्पिटल के सर्जन मनीष तोमर ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है. वह इस समय आईसीयू में है.
ये भी पढ़ें: बागपत: थाने में युवक को थर्ड डिग्री देते दारोगा का वीडियो वायरल