ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

दुनियाभर में आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बागपत जनपद में डीएम ने महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

etv bharat
महिलाओं को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 12:44 PM IST

बागपत: महिलाओं को सम्मान देने और उनके प्रति समाज के रवैये के बदलाव के उद्देश्य से हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इसी मौके सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राजकमल यादव और एसपी अभिषेक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इसे भी पढ़ें- बेटी पैदा होने पर वाराणसी के इस अस्पताल में होता है जश्न, डॉक्टर भी नहीं लेतीं फीस

महिलाओं को किया गया सम्मानित
इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय शूटर दादी चंद्रो तोमर, दादी प्रकाशो तोमर व शूटर सीमा तोमर सहित कई सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में संघर्ष करने वाली शामिल रहीं. कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने महिलाओं को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बागपत सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. जिससे महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें उनके अधिकारों के बारे में समझाया जा सके.

उन्होंने कहा कि बागपत जिले में महिला प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उनकी प्रतिभाओं को तराशने वालो की कमी है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. महिलाओं को आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए.

बागपत: महिलाओं को सम्मान देने और उनके प्रति समाज के रवैये के बदलाव के उद्देश्य से हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इसी मौके सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राजकमल यादव और एसपी अभिषेक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इसे भी पढ़ें- बेटी पैदा होने पर वाराणसी के इस अस्पताल में होता है जश्न, डॉक्टर भी नहीं लेतीं फीस

महिलाओं को किया गया सम्मानित
इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय शूटर दादी चंद्रो तोमर, दादी प्रकाशो तोमर व शूटर सीमा तोमर सहित कई सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में संघर्ष करने वाली शामिल रहीं. कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने महिलाओं को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बागपत सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. जिससे महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें उनके अधिकारों के बारे में समझाया जा सके.

उन्होंने कहा कि बागपत जिले में महिला प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उनकी प्रतिभाओं को तराशने वालो की कमी है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. महिलाओं को आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.