बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बासौली गांव में वीवीआईपी ड्यूटी कर रहे दारोगा की हार्टअटैक से मौत हो गई. इसे लेकर परिजनों में कोहराम मच गया.
गौरतलब है कि सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के खालिदपुर गांव निवासी दारोगा सुनीत सिंह बुलंदशहर जनपद के जहांगीरपुर थाने में तैनात थे. वह मेरठ के पल्लवपुरम में आशा राणा के मकान में परिवार के साथ किराए पर रहते थे.
उनकी ड्यूटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में लग चुकी थी. कार्यक्रम स्थल पर उन्हें पंडाल में तैनात किया गया था. दोपहर लगभग ढाई बजे उन्हें अचानक पसीना आया और वह जमीन पर गिर पड़े.
यह भी पढ़ें : पंजाब के किसान के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा, दो किन्नर गिरफ्तार
उनके साथ सिपाही अमित कुमार ने आनन-फानन इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जिसके बाद उन्हें लेकर शहर के अस्पताल में पहुंचे. यहां अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सकों ने उनकी मौत हार्टअटैक से होना बताया है. इसके बाद उनके परिजनों को जानकारी दी गई. मकान मालिक आशा के साथ उनकी पत्नी मीनाक्षी और बेटी अक्षिता अस्पताल पहुंची. यहां परिवार का रो रोकर बुरा हाल रहा. पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि वह आठ साल से मेरठ में ही तैनात थे.