ETV Bharat / state

बागपत: ध्वस्तीकरण में बेकसूर का भी टूटा मकान, पीड़ित परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी - ध्वस्तीकरण में टूटा बेकसूर का मकान

बागपत के भड़ल गांव में 6 दिन पूर्व अवैध संचालित चर्मशोधन इकाइयों के ध्वस्तीकरण की जद में एक ऐसा मकान भी आ गया, जो इकाइयों से संबंधित नहीं था. अब पीड़ित परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी दी. जानें पूरा मामला...

ध्वस्तीकरण में बेकसूर का भी टूटा मकान.
ध्वस्तीकरण में बेकसूर का भी टूटा मकान.
author img

By

Published : May 13, 2022, 10:39 AM IST

Updated : May 13, 2022, 10:54 AM IST

बागपत: भड़ल गांव में 6 दिन पूर्व अवैध संचालित चर्मशोधन इकाइयों के ध्वस्तीकरण की जद में एक ऐसा मकान भी आ गया, जो इकाइयों से संबंधित नहीं था. अब पीड़ित परिवार खुले में दिन व रात बिताने को मजबूर है. वहीं, पीड़ित परिवार ने 3 दिनों में न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

जानकारी देते पीड़ित परिजन.

दरअसल, भड़ल गांव में 7 मई को एनजीटी के आदेश पर चर्मशोधन इकाइयों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था. ध्वस्तीकरण के दौरान विनोद का मकान भी तोड़ दिया गया, जिसका चर्मशोधन से कोई लेना-देना नहीं है. इस दौरान मकान में रखा टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, कूलर, बैड कपड़े एवं खाद्य सामग्री सभी घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया. मकान में पांच कमरे, रसोई, बाथरूम सभी ध्वस्त करा दिए गए.

पीड़िता सुमित्रा ने बताया कि वह आशा कार्यकत्री है. उसने कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को समझाने की बहुत कोशिश की, तो उसके पति विनोद और बेटे शिविर को घर से घसीटकर थाने ले गए और उनका चालान कर दिया.

पीड़िता सुमित्रा ने चेतावनी दी कि तीन दिन के अंदर उसके परिवार से केस वापस नहीं लिया गया और प्रशासन ने उसके मकान को दोबारा बनवाकर नहीं दिया तो वह अपने परिवार के साथ 3 दिनों के अंदर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के नीचे बैठकर परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी.

पीड़िता सुमित्रा ने बताया कि वह CHC बिनोली से वापस घर लौट थी और चारपाई पर बैठकर PMMY के फॉर्म को भर रही थी जिसका मैसेज आया था कि अगर 2 दिन में फार्म नहीं भरे गए तो कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद पुलिस घर के अंदर घुस आई. इस दौरान सुमित्रा ने बताया कि ये उसका घर है कोई कारखाना नहीं, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और परिवार को थाने ले गई और मकान को ध्वस्त कर दिया.

इसे भी पढे़ं- माफिया अतीक अहमद के गुर्गे का मकान ध्वस्त

बागपत: भड़ल गांव में 6 दिन पूर्व अवैध संचालित चर्मशोधन इकाइयों के ध्वस्तीकरण की जद में एक ऐसा मकान भी आ गया, जो इकाइयों से संबंधित नहीं था. अब पीड़ित परिवार खुले में दिन व रात बिताने को मजबूर है. वहीं, पीड़ित परिवार ने 3 दिनों में न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

जानकारी देते पीड़ित परिजन.

दरअसल, भड़ल गांव में 7 मई को एनजीटी के आदेश पर चर्मशोधन इकाइयों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था. ध्वस्तीकरण के दौरान विनोद का मकान भी तोड़ दिया गया, जिसका चर्मशोधन से कोई लेना-देना नहीं है. इस दौरान मकान में रखा टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, कूलर, बैड कपड़े एवं खाद्य सामग्री सभी घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया. मकान में पांच कमरे, रसोई, बाथरूम सभी ध्वस्त करा दिए गए.

पीड़िता सुमित्रा ने बताया कि वह आशा कार्यकत्री है. उसने कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को समझाने की बहुत कोशिश की, तो उसके पति विनोद और बेटे शिविर को घर से घसीटकर थाने ले गए और उनका चालान कर दिया.

पीड़िता सुमित्रा ने चेतावनी दी कि तीन दिन के अंदर उसके परिवार से केस वापस नहीं लिया गया और प्रशासन ने उसके मकान को दोबारा बनवाकर नहीं दिया तो वह अपने परिवार के साथ 3 दिनों के अंदर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के नीचे बैठकर परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी.

पीड़िता सुमित्रा ने बताया कि वह CHC बिनोली से वापस घर लौट थी और चारपाई पर बैठकर PMMY के फॉर्म को भर रही थी जिसका मैसेज आया था कि अगर 2 दिन में फार्म नहीं भरे गए तो कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद पुलिस घर के अंदर घुस आई. इस दौरान सुमित्रा ने बताया कि ये उसका घर है कोई कारखाना नहीं, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और परिवार को थाने ले गई और मकान को ध्वस्त कर दिया.

इसे भी पढे़ं- माफिया अतीक अहमद के गुर्गे का मकान ध्वस्त

Last Updated : May 13, 2022, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.