ETV Bharat / state

सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर बोले शेर सिंह राणा, किसी डायरेक्टर ने तो हिम्मत दिखाई फिल्म बनाने की - news of baghpat

सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा ने कहा कि कम से कम किसी डायरेक्टर ने तो हिम्मत दिखाई महापुरुष पर फिल्म बनाने की वरना अभी तक तो छोटे-छोटे कपड़ों वाली फिल्में बनती थीं.

Etv bharat
यह बोले शेर सिंह राणा.
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 5:05 PM IST

बागपतः सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा ने कहा कि कम से कम किसी डायरेक्टर ने तो हिम्मत दिखाई महापुरुष पर फिल्म बनाने की वरना अभी तक तो छोटे-छोटे कपड़ों वाली फिल्में बनती थीं. अगर किसी भी धर्म के महापुरुष पर फिल्म बनाई जाए तो लोगो में अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फिल्म को लोग परिवार के साथ देख सकेंगे. इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा.

शेरसिंह राणा रविवार को बागपत के गौरीपुर गांव मे आयोजित जन्मोत्सव व बोर्ड अनावरण कार्यक्रम मे पहुंचे थे. यहां उन्होंने हाल में ही रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि फिल्म में इतिहास के कुछ तथ्यों से छेड़छाड़ हुई है, फिर भी यह कहना चाहूंगा कि कम से कम किसी डायेक्टर ने तो महापुरुष पर फिल्म बनाने की हिम्मत दिखाई. भगत सिंह के जीवन पर दो, तीन फिल्में ही बनी और अब जिस प्रकार से ये फिल्म बनी हैं तो हो सकता हैं कि आने वाले समय मे कोई डायरेक्टर फिल्म बनाए.

यह बोले शेर सिंह राणा.

ये भी पढ़ेंः कन्नौज में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का शुरू हुआ विरोध, नहीं रिलीज हुई फिल्म

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान मे सम्राट पृथ्वीराज चौहान के सामान का अपमान हो रहा था. यह अपमान देश के नागरिकों का था. मुझे गर्व हैं कि 2005 में वहां से पृथ्वीराज चौहान से जुड़ी मिट्टी व अन्य सामान देश में लाने में सफल रहा. यहां पर जो हमारे मुस्लिम भाई रहते हैं वे उनके भी पूर्वज हैं. ये सभी का अपमान था. ईश्वर ने हमें मौका दिया तो हम अफगानिस्तान जाकर उनकी मिट्टी और अन्य सामान देश में लाने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि आप ये जो सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म देख रहे हो इसके आगे का हिस्सा अगले साल आएगा. उस फिल्म का नाम शेर सिंह राणा होगा. विद्युत जामवाल मेरा रोल कर रहे हैं और श्री नारायण सिंह डायरेक्टर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपतः सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा ने कहा कि कम से कम किसी डायरेक्टर ने तो हिम्मत दिखाई महापुरुष पर फिल्म बनाने की वरना अभी तक तो छोटे-छोटे कपड़ों वाली फिल्में बनती थीं. अगर किसी भी धर्म के महापुरुष पर फिल्म बनाई जाए तो लोगो में अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फिल्म को लोग परिवार के साथ देख सकेंगे. इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा.

शेरसिंह राणा रविवार को बागपत के गौरीपुर गांव मे आयोजित जन्मोत्सव व बोर्ड अनावरण कार्यक्रम मे पहुंचे थे. यहां उन्होंने हाल में ही रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि फिल्म में इतिहास के कुछ तथ्यों से छेड़छाड़ हुई है, फिर भी यह कहना चाहूंगा कि कम से कम किसी डायेक्टर ने तो महापुरुष पर फिल्म बनाने की हिम्मत दिखाई. भगत सिंह के जीवन पर दो, तीन फिल्में ही बनी और अब जिस प्रकार से ये फिल्म बनी हैं तो हो सकता हैं कि आने वाले समय मे कोई डायरेक्टर फिल्म बनाए.

यह बोले शेर सिंह राणा.

ये भी पढ़ेंः कन्नौज में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का शुरू हुआ विरोध, नहीं रिलीज हुई फिल्म

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान मे सम्राट पृथ्वीराज चौहान के सामान का अपमान हो रहा था. यह अपमान देश के नागरिकों का था. मुझे गर्व हैं कि 2005 में वहां से पृथ्वीराज चौहान से जुड़ी मिट्टी व अन्य सामान देश में लाने में सफल रहा. यहां पर जो हमारे मुस्लिम भाई रहते हैं वे उनके भी पूर्वज हैं. ये सभी का अपमान था. ईश्वर ने हमें मौका दिया तो हम अफगानिस्तान जाकर उनकी मिट्टी और अन्य सामान देश में लाने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि आप ये जो सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म देख रहे हो इसके आगे का हिस्सा अगले साल आएगा. उस फिल्म का नाम शेर सिंह राणा होगा. विद्युत जामवाल मेरा रोल कर रहे हैं और श्री नारायण सिंह डायरेक्टर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.