बागपतः जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के मकसद से मंगलवार को मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के काम के सम्बंध में उनका हौसला अफजाई किया और विशेष दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान आईजी ने पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक भी की. बैठक मेें आईजी ने सभी थाना अध्यक्षों और जनपद के अधिकारियों को अपराधियों से निपटने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए.
बैठक के बाद आईजी प्रवीण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार जिस तरीके से पुलिसकर्मी काम कर रहे होते हैं, उनका हौसला अफजाई करना होता है. जहां पर सुधार की आवश्यकता होती है उनको बताया जाता है चूंकि यहां पर क्राइम को लेकर के काफी चुनौतियां हैं. पुलिस की टीमें काम कर रही हैं तो उसके सम्बंध में रणनीति बनाना और उसको क्रियान्वित कराना हमारी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.
आईजी ने कहा कि अपराध नियंत्रित करना पुलिस की प्राथमिकता है. अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी हमेशा से रही है. निश्चित तौर पर हम अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते रहेंगे. वहीं उन्होंने 11 अगस्त को हुई बीजेपी नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर हत्याकांड में दो बार हुए खुलासों में से पहले हुए खुलासे में जेल गए आरोपियों पर भी कहा कि एसआईटी मामले की जांच कर रही है और कोई भी निर्दोष जेल में नहीं रहेगा.