बागपतः घर का मामूली विवाद इतना गहरा गया कि पति ने आग बबूला होकर अपनी पत्नी और बेटी को ही गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं घटना के बाद आरोपी सीधा कोतवाली पहुंच गया. वहां खुद जाकर पुलिस को हत्या की सूचना दी. थाने में जाकर पति ने कहा कि मैंने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो और मां-बेटी का शव उठा लाओ. यह सुनकर पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी.
हेयर सैलून की दुकान चलाता है गुलफाम
शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम मोहल्ले का रहने वाला गुलफाम हेयर सैलून की दुकान करता है. गुलफाम कैंसर की बीमारी से ग्रस्त है. गुलफाम ने तीन निकाह किए. पहली पत्नी आसमा के बच्चा पैदा नहीं हुआ. कैंसर की बीमारी होने का पता चलने पर वह पति गुलफाम को छोड़कर चली गई थी. इसके बाद गुलफाम ने दूसरा निकाह रेशमा से किया. उसके एक बेटी आयत पैदा हुई.
गुलफाम ने किए तीन निकाह
कुछ समय बाद रेशमा अपनी बेटी को पति गुलफाम के पास छोड़कर चली गई थी. डेढ़ साल पहले ही गुलफाम ने तीसरा निकाह मुस्कान निवासी गाजियाबाद से किया था. मुस्कान वर्तमान में गर्भवती थी. रात के समय मुस्कान और गुलफाम का किसी बात पर घरेलू विवाद हो गया था. इसके बाद आग बबूला गुलफाम ने पत्नी मुस्कान और चार वर्षीय बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
हत्या के बाद आरोपी गुलफाम कोतवाली पहुंच गया. जानकारी मिलने पर सीओ एमएस रावत पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के बाद मां-बेटी के शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
थाना बागपत में मुन्ना वाली गली में एक एक व्यक्ति ने थाने में आकर बताया कि उसने पत्नी और बच्ची को गला दबाकर हत्या कर दी है. तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां देखा कि एक महिला और एक बच्ची बिस्तर पर पड़ी हुई हैं. पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी गुलफाम को हिरासत में ले लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घरेलू विवाद के बाद उसने पत्नी और बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एमएस रावत, सीओ