ETV Bharat / state

राज्यमंत्री सुनील भराला का बयान, कहा- हम दो और हमारे तीन कुल मिलाकर पांच लोग होने चाहिए

मंगलवार को श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला ने विवादित बयान दिया. बागपत में सुनील भराला ने कहा कि परिवार में हम दो और हमारे तीन, कुल मिलाकर पांच लोग होने चाहिए. नहीं तो हमारा देश बूढ़ा हो जाएगा.

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:50 PM IST

sunil bharala controversial statement
sunil bharala controversial statement

बागपत: जिले में पहुंचे श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने यहां कहा कि हम दो और हमारे तीन कुल मिलाकर पांच लोग परिवार में होने चाहिए, नहीं तो हमारा देश बूढ़ा हो जाएगा. पिछली सरकार में सिर्फ लाल टोपी वालों को ही लाभ मिलता था और लाल टोपी वालों को ही साइकिल मिलती थी.

मीडिया से रूबरू होते श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सभी को बराबर सम्मान मिलता है. जाति और धर्म के आधार पर सम्मान नहीं दिया जाता. बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा के सीएम योगी को सनातन धर्म का विरोधी बताने पर सुनील भराला ने कहा कि वो जिस पार्टी में हैं, उस पार्टी में हिन्दू और सनातन धर्म पर काम नहीं होता है. वो भगवान विष्णु और गणेश जी की मूर्ति को ढोंग बताकर भगवान पर भी आरोप लगाते हैं. ये लोग कहते हैं कि तिलक, तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार. हम लोग सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर काम करते हैं.

श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला मंगलवार को बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे. इसके बाद वो मीडिया से भी रूबरू हुए.

ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी


लड़कियों की शादियों की उम्र 21 वर्ष का विरोध करने वाले असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर सुनील भराला ने कहा कि आप देखते होंगे कि हमारी बच्चियों ने हर क्षेत्र में उन्नति की है. बहुत कम बेटियों की 18 वर्ष की आयु में शादी होती है. अधिकतर की शादी 21-22 वर्ष की आयु में होती है और लड़कों की 26-27 की आयु में होती. इस फैसले से लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए समय मिलेगा. जो लड़कियां कुछ करना चाहती हैं, उनको सहूलियत होगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: जिले में पहुंचे श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने यहां कहा कि हम दो और हमारे तीन कुल मिलाकर पांच लोग परिवार में होने चाहिए, नहीं तो हमारा देश बूढ़ा हो जाएगा. पिछली सरकार में सिर्फ लाल टोपी वालों को ही लाभ मिलता था और लाल टोपी वालों को ही साइकिल मिलती थी.

मीडिया से रूबरू होते श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सभी को बराबर सम्मान मिलता है. जाति और धर्म के आधार पर सम्मान नहीं दिया जाता. बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा के सीएम योगी को सनातन धर्म का विरोधी बताने पर सुनील भराला ने कहा कि वो जिस पार्टी में हैं, उस पार्टी में हिन्दू और सनातन धर्म पर काम नहीं होता है. वो भगवान विष्णु और गणेश जी की मूर्ति को ढोंग बताकर भगवान पर भी आरोप लगाते हैं. ये लोग कहते हैं कि तिलक, तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार. हम लोग सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर काम करते हैं.

श्रम कल्याण राज्यमंत्री सुनील भराला मंगलवार को बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे. इसके बाद वो मीडिया से भी रूबरू हुए.

ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी


लड़कियों की शादियों की उम्र 21 वर्ष का विरोध करने वाले असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर सुनील भराला ने कहा कि आप देखते होंगे कि हमारी बच्चियों ने हर क्षेत्र में उन्नति की है. बहुत कम बेटियों की 18 वर्ष की आयु में शादी होती है. अधिकतर की शादी 21-22 वर्ष की आयु में होती है और लड़कों की 26-27 की आयु में होती. इस फैसले से लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए समय मिलेगा. जो लड़कियां कुछ करना चाहती हैं, उनको सहूलियत होगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.