बागपत/झांसीः मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (hair stylist jawed habib) द्वारा महिला के सिर में थूकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दो दिन पहले जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह मुज्जफ्फरनगर में आयोजित एक सेमीनार में एक महिला के बालों में थूकने के बाद उसके लाभ बताते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जावेद हबीब के खिलाफ केस दर्ज होने के साथ ही जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बागपत और झांसी में हिंदू संगठन और अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े लोग महिला के समर्थन में उतर आए हैं और जावेद हबीब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, हिंदू संगठन के लोगों ने पीड़िता महिला रेनू गुप्ता को पगड़ी पहनाकर सम्मानि किया और लड़ाई में खड़े रहने का आश्वासन दिया.
फिलहाल महिला की तहरीर पर मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है. लेकिन महिला पूजा गुप्ता की मांग है कि जावेद हबीब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वह किसी और महिला के साथ इस तरह का कृत्य न करें. वहीं, जिला पंचायत सदस्य मनु पाल बंसल ने भी जावेद हबीब के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. उन्होंने कहा की इस तरह के लोग जिहादी सोच वाले लोग हैं, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-महिला के बालों में थूकने वाले वीडियो से बुरे फंसे जावेद हबीब, पीड़िता ने बताई आपबीती
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में ट्रेनिंग सेमीनार का आयोजन किया गया था. जिसमें बागपत की रहने ब्यूटी पार्लर संचालिका रेनू गुप्ता भी शामिल हुई थी. सेमिनार में देश के मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा महिलाओं को कटिंग के टिप्स दिए जा रहे थे. इस दौरान रेनू गुप्ता को हेयर कटिंग के टिप्स देते हुए जावेद हबीब ने उसके सिर में थूक दिया था. इसके दो दिन बाद ही महिला के सिर में थूकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके बाद महिला रेनू गुप्ता ने जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
हिंदू जागरण मंच ने जावेद हबीब सैलूनों को बंद कराने की मांग की
वहीं, झांसी में महिला के समर्थन में हिंदू जागरण मंच ने आवाज उठाई और मुख्यमंत्रीको संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. इसके साथ ही नवाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया. साथ ही उत्तर प्रदेश में हबीब के सैलूनों को बंद करने की है. हिंदू जागरण मंच के प्रांत प्रमुख अंचल अड़जरिया ने बताया कि जावेद हबीब द्वारा किया गया यह कृत्य महिला समाज को अपमानित करने वाला प्रतीत होता है. अंचल ने आम जनमानस से अपील की जो व्यक्ति थूककर खिलाने और अन्य सामान बेचने का कार्य करता है, ऐसे लोगों के ऊपर थूक कर उन्हें अपमानित किया जाना चाहिये.
जावेद हबीब की श्रृंखला वाले सैलूनों को चेतावनी देते हुए कहा 3 दिन के अंदर वह अपनी दुकान का नाम परिवर्तन कर लें, अन्यथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता स्वयं जाकर दुकानें बंद कराएंगे.