बागपत: जिले में तीन साल पहले जनता एक्सप्रेस ट्रेन में हुई युवक की मौत का जीआरपी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के मुख्य आरोपी गोपाल को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बीते 4 नवंबर 2016 को शाम के समय दिल्ली से सहारनपुर जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन में बड़का रेलवे हाल्ट के नजदीक एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. चलती ट्रेन में हत्या से सनसनी फैल गई थी, ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई. किसी तरह यात्रियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.
इस घटना में जिस युवक की हत्या की गई थी, उसकी पहचान अश्वनी शामली जनपद के मलाडी गांव का रहने वाला था. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने बड़ौत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर शव को उतार लिया था और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई थी. पिछले 3 साल से जीआरपी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी.
इसे भी पढ़ें - सुलतानपुर: ट्रक लूटने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम
शनिवार को जीआरपी मुजफ्फरनगर और जीआरपी बड़ौत, पुलिस के संयुक्त प्रयास से जीआरपी सीओ ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और इस प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्त गोपाल उर्फ अजय निवासी विवेक विहार शामली को गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी पुलिस ने आरोपी गोपाल के विरुद्ध धारा 302, 120 बी के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
मृतक युवक की बहन विशाला का कहना है कि अश्वनी के मामा गोपाल जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है, उनको गलत फंसाया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण की दोबारा से जांच होनी चाहिए.