बागपत: पूर्व मंत्री व एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर शनिवार को गुर्जर भवन में आयोजित छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान वीरेंद्र सिंह ने सरकार की उपलब्धिया भी गिनाई. उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी का गाली देना इतना बड़ा मामला(Action on Shrikant Tyagi) नहीं है लेकिन इस सब के बाद जो श्रीकांत त्यागी(Shrikant Tyagi Case) का इतिहास निकलकर आया है उसकी वजह से ये बड़ी कार्रवाईयां हो रही हैं.
गुर्जर समाज के कार्यक्रम में बागपत पहुंचे पूर्व मंत्री व एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि पिछली सरकारों में बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली में अपराध ही अपराध होते थे. प्रदेश में योगी जी की सरकार आने के बाद अपराधियों का सफाया ही हो गया है जिसका परिणाम है कि दूसरे राज्य में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) की मांग होने लगी है. योगी जी और मोदी की सरकार में विकास ही विकास होने लग रहा है. देश और प्रदेश की जनता खुशहाल है.
यह भी पढ़ें:रोटी खाने के चक्कर में सेफ्टी टैंक में गिरा सांड, निकालने की कोशिश जारी
सरकार का विरोध तो होता रहता है. अब तो मुस्लिम समाज भी सरकार का विरोध करने में ढीला पड़ रहा है और त्यागी समाज विरोध कर रहा है, करने दो सबको विरोध करने का अधिकार है. वीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि श्रीकांत द्वारा गाली देना तो इतना बड़ा मामला नहीं था, लेकिन उसके बाद जो श्रीकांत त्यागी का इतिहास निकल कर आया है उसकी वजह से ये बड़ी कार्रवाईयां हुईं हैं.
यह भी पढ़ें:बागपत में सांपों के खौफ से पसरा सन्नाटा, ग्रामीणों ने किया हवन