बागपत: जिले में पुलिस अपराध कम करने में नाकाम साबित हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर ही बागपत में तीन मर्डर हो चुकें है जो यह बताने के लिये काफी हैं कि अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस का खौफ अब खत्म हो चुका है.
बागपत में अपराध रोकने में नाकाम पुलिस-
- बिनौली थाना क्षेत्र के धनोरा गांव का मामला.
- सरेआम बाजार में बदमाशों ने पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.
- बताया जा रहा है की पूर्व प्रधान ऋषिपाल हत्या के एक मामले में गवाह भी था.
- जिले में 24 घण्टे में हुई हत्या की तीन वारदातों से हर कोई खौफ के साये में जीने को मजबूर है.
- बागपत पुलिस जल्द ही हत्याकांड के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देती नजर आ रही है.
ये भी पढे़ं:- बागपत में कलयुगी बहू ने अपनी सास की गला रेतकर की हत्या
अपराधियों के बढ़े हौंसले-
जिले के हिलवाड़ी गांव में देर रात भाई-बहन पर हथियारों से लैस बदमाशों ने उस समय अंधाधुंध फायरिंग कर दी जब वो रात के समय अपने खेत की रखवाली करने के लिए जा रहे थे. वहीं पहले से घात लगाए बदमाशों ने महिला रेखा और उसके भाई गुड्डू को गोली मार दी, जिसमे रेखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके भाई गुड्डू की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि नंगला गांव में एक बहु ने अपनी सास की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं पुलिस इन दो हत्याओं के मामलों की जांच कर ही रही थी कि इतने में शाम के समय सरेआम बाजार अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी.
मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
-शैलेश कुमार पांडेय, एसपी