बागपतः मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Former Governor Satya Pal Malik) बुधवार को अपने पैतृक गांव हिसवदा पहुंचे. यहां उन्होंने महंगाई और किसानों की समस्या को मुद्दा बनाकर सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का समर्थन करने की बात कही.
सत्यपाल मलिक ने कहा है कि इस सरकार में लोग महंगाई से परेशान हैं, युवा बेरोजगार हैं और यह सरकार किसान विरोधी है.
मलिक ने कहा कि मेरे खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है, जांच भी हो सकती है. लेकिन मेरे पास कुछ नहीं मिलेगा, चाहे कितनी जांच करवा लो. सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं 5 साल रहने के बाद भी फकीर हूं. मेरे पास कुछ नहीं मिलेगा, वह अब चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी और मुलायम सिंह यादव के लड़के अखिलेश यादव की मदद करेंगे, लेकिन राजनीति का हिस्सा नहीं होंगे.
सत्यपाल मलिक ने साफ किया कि वह किसी भी पार्टी को ज्वाइन नहीं करेंगे और न ही कोई चुनाव लड़ेंगे. वह सिर्फ किसानों की आवाज उठाने के लिये काम करेंगे और किसानों के लिए संघर्ष करेंगे. मलिक ने कहा कि एमएसपी और गन्ना भुगतान पर सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की.
पढ़ेंः मुलायम सिंह की हालत अब भी नाजुक, मेदांता अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन