ETV Bharat / state

बागपत: खाद्य विभाग ने सिंथेटिक दूध और मावा पकड़ा - synthetic milk and mawa seized

बागपत में एसडीएम ने सिंथेटिक मावे, दूध और अन्य सामग्रियों से भरे सात कैंटर जब्त किए हैं. खराब सामग्रियों को नष्ट करते हुए उनके सैंपल लैब में भेज दिए गए हैं. त्योहारों के नजदीक आते ही सिंथेटिक दूध और मावे की मांग बढ़ जाती है. इसी के मद्देनजर डीएम के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है.

Baghpat news
Baghpat news
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:44 PM IST

बागपत: बाजारों में सिंथेटिक मावा से मिलावटी मिठाइयां न बनें, इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके चलते मंगलवार को एसडीएम बागपत ने दिल्ली जा रही दूध, मावा और अन्य खाद्य पदार्थों से भरी सात कैंटर गाड़ियों को पकड़ा है. इसके बाद कुछ घटिया मावे को मौके पर ही छोड़कर व्यापारी भाग खड़े हुए.

त्योहारों के मद्देनजर बढ़ जाती है सिंथेटिक मावे की मांग

फिलहाल एसडीएम के आदेश पर खाद्य विभाग के अधिकारी मावे की जांच में जुटे हैं. एसडीएम का कहना है कि घटिया मावे को नष्ट कर दिया जाएगा और बाकी मावे के नमूने जांच के लिए भेजकर कार्रवाई की जाएगी. त्योहारों पर बाजारों में मिलावटी मावा, दूध और अन्य खाद्य सामग्री की आवक बढ़ जाती है. मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत जनपदों से व्यापारी दिल्ली की मंडियों में भारी मात्रा में मावा गाड़ियों में भरकर लेकर जाते हैं. त्योहारों पर मावे की मांग बढ़ जाती है, तो ऐसे में व्यापारी सिंथेटिक मावा तैयार कर बाजारों में पहुंचाते हैं.

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

डीएम के आदेश पर एसडीएम अनुभव सिंह ने विशेष अभियान चलाते हुए आज सुबह दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे 709B पर मावा और दूध से भरी 7 कैंटर गाड़ियों को पकड़ा है. एसडीएम अनुभव सिंह का कहना है कि जो मावा घटिया पाया जाएगा, उसे नष्ट कर दिया जाएगा. बाकी मावे के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

बागपत: बाजारों में सिंथेटिक मावा से मिलावटी मिठाइयां न बनें, इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके चलते मंगलवार को एसडीएम बागपत ने दिल्ली जा रही दूध, मावा और अन्य खाद्य पदार्थों से भरी सात कैंटर गाड़ियों को पकड़ा है. इसके बाद कुछ घटिया मावे को मौके पर ही छोड़कर व्यापारी भाग खड़े हुए.

त्योहारों के मद्देनजर बढ़ जाती है सिंथेटिक मावे की मांग

फिलहाल एसडीएम के आदेश पर खाद्य विभाग के अधिकारी मावे की जांच में जुटे हैं. एसडीएम का कहना है कि घटिया मावे को नष्ट कर दिया जाएगा और बाकी मावे के नमूने जांच के लिए भेजकर कार्रवाई की जाएगी. त्योहारों पर बाजारों में मिलावटी मावा, दूध और अन्य खाद्य सामग्री की आवक बढ़ जाती है. मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत जनपदों से व्यापारी दिल्ली की मंडियों में भारी मात्रा में मावा गाड़ियों में भरकर लेकर जाते हैं. त्योहारों पर मावे की मांग बढ़ जाती है, तो ऐसे में व्यापारी सिंथेटिक मावा तैयार कर बाजारों में पहुंचाते हैं.

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

डीएम के आदेश पर एसडीएम अनुभव सिंह ने विशेष अभियान चलाते हुए आज सुबह दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे 709B पर मावा और दूध से भरी 7 कैंटर गाड़ियों को पकड़ा है. एसडीएम अनुभव सिंह का कहना है कि जो मावा घटिया पाया जाएगा, उसे नष्ट कर दिया जाएगा. बाकी मावे के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.