बागपत: जिले में यूपी-हरियाणा बॉर्डर के पास यमुना नदी में एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बहता हुआ पाया गया. यमुना नदी में शव बहता हुआ देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को यमुना से बाहर निकलवाया और जांच में जुट गई.
ग्रामीणों से मिली सूचना
मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है, जहां यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर निवाड़ा गांव के पास ग्रामीणों को यमुना नदी में एक अधेड़ का शव बहता हुआ दिखाई दिया. मामले की सूचना पाकर बॉर्डर चौकी के जवान मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने नदी से निकलवाया शव
अधेड़ के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने बॉर्डर चौकी पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को यमुना नदी से बाहर निकलवाया. पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है.