बागपत: जिले के एक गांव में सांपों के खौफ से लोगों में दहशत है. ग्रामीण अब रात में घरों में सोने और खेतों में जाने से डर रहे हैं. गांव के हर घर में सांप देखा जा रहा है. इसके चलते गांव में हवन (Baghpat tohdi villagers performed havan) किया गया और शुक्रवार (27 अगस्त) को संयुक्त रूप से भंडारे का आयोजन किया गया.
सांपों के डर से टोहडी गांव (Baghpat tohdi village) के लोग हवन पूजन करने की तैयारी में जुटे हैं. इतना ही नहीं गांव की सीमा पर दूध रखा गया और कुल देवताओं की पूजा की गई. पंडित ने बताया कि गांव पर विपदा है, जिससे छुटकारे पाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. शुक्रवार (27 अगस्त) को गांव में हवन पूजन और तमाम क्रिया कलापों के बाद संयुक्त रूप से भंडारे का आयोजन किया गया. कुल देवताओं की पूजा और भूमि पूजन में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त फौजी की पीटकर हत्या, दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट
बागपत के टोहडी गांव में सांपों से दहशत (snakes fear in tohdi village baghpat) फैल गई है. गांव में बीते 10 दिनों में सांप महिला, बच्चों सहित 5 लोगों को डस चुके हैं. सांप के डसने से गांव के अशोक की मौत हो गई. इस घटना के बाद से लोग सहमे हुए हैं. गांव में कई घरों में सांपों को देखा गया है. सांपों से आहत ग्रामीणों ने छुटकारा पाने के लिए हवन किया. इसके साथ ही भूमि देवताओं का पूजन कर गांव में सुख समृद्धि और विपदा टालने की प्रर्थना की गई.
यह भी पढ़ें: तलाक के लिए पत्नी का दोस्तों से कराया रेप, बेटी के साथ भी ऐसा ही करने की दी धमकी