बागपत: जनपद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान दो सिपाही गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़-
- बागपत इलाके के बन्दपुर मोड़ पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
- स्वाट टीम को मुखबिर से क्षेत्र में हथियारों से लैस बदमाशों की सूचना मिली थी.
- स्वाट टीम ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया.
- दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिसमें सात बदमाश असलहों के साथ सवार थे.
- पुलिस टीम के रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर जंगलों की ओर भागने लगे.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए.
- पुलिस ने छ: बदमाशों नईम, मोहसिन, नजाकत, शकील,समीर और वासिल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया.
- पकड़े गए बदमाश दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में हाइवे पर ट्रक लूट की वारदातों को अंजाम देते थे
- पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें:- विपक्ष ने केंद्र को दिया कश्मीर पर राजनीति करने का मौका: मायावती
बागपत थाना अंतर्गत बन्दपुर मोड़ है. हमलोगों को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी जो ट्रक लुटेरे हैं. वो यहां से गुजरने वाले हैं तो उसपर हमलोगों ने अपनी स्वाट टीम लगाई थी.
-प्रताप गोपेन्द्र यादव,पुलिस अधीक्षक