बागपत: बड़ौततहसील में आज सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने जिला पुस्तकालय का उद्घाटन किया. यह पुस्तकालय 68 लाख रुपये से बनकर तैयार किया गया है. साथ ही इस पुस्तकालय को डिजिटल से भी जोड़ा जाएगा.
बागपत जिले के बड़ौततहसील में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. डॉक्टर सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में इस पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिले के कई तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. पुस्तकालय 68 लाख रुपये के खर्च पर बनाया गया है.
इस पुस्तकालय में पूरे विश्व सहित भारत के साहित्यिक ग्रंथ और कई कवियों की पुस्तकें होंगी. साथ ही इस पुस्तकालय को डिजिटल के साथ भी जोड़ा जाएगा. इस डिजिटल पुस्तकालय में करीब दो करोड़ पुस्तकें होंगी. वहीं पुस्तकालय खुलने से आस-पास के क्षेत्रों के बच्चों को लाभ मिलेगा. बच्चे अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिए तरह-तरह की पुस्तकें यहां पढ़ सकेंगे.