बागपत: जिले में डीएम राजकमल यादव कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रोज उनके स्वास्थ्य से संबंधित बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. वो लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने मरीजों से खाना समय से मिलने और साफ सफाई के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही समय से बेडशीट चेंज होने, चाय-नाश्ता समय से मिलने की जानकारी भी ली.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बाद 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का निधन
डबल मास्क लगाने की अपील की
मरीजों ने डीएम को बताया कि उनको सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जा रही हैं. उनको किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा भी समय-समय पर राउंड लिया जा रहा है. जिलाधिकारी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोरोना मरीजों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल जनपद के कोविड-19 कंट्रोल रूम 0121 -222 0027 पर सूचना दें. जिससे कि समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके. जिलाधिकारी ने सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन हर तरीके से आपके हित में आपके स्वास्थ्य के लिए सदैव तत्पर है. इसके अलावा डीएम ने सभी से डबल मास्क लगाने की भी अपील की.