बागपत: प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और 50 लाख से अधिक के विकास कार्यों के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने तमाम विभागों के अधिकारियों की एक समीक्षा ली. अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने के सख्त आदेश दिए गए. वहीं मीटिंग में नहीं पहुंचने वाले चार अधिकारियों का डीएम ने वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.
डीएम ने की समीक्षा बैठक -
- जनपद में जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
- उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए.
- जिलाधिकारी ने मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले चार विभाग के अधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया.
- कई विभाग के अधिकारियों को ठीक से काम न करने पर फटकार भी लगाई है.
- उन्होंने सख्त हिदायत दी कि अगर अधिकारी ठीक से काम नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - कौशांबी: जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
अधिकारियों सख्त हिदायत दी गई है कि वो अपना काम ईमानदारी के साथ करें. काम सही न करने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
- शकुंतला गौतम, जिला अधिकारी, बागपत