बागपत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दो पक्षों में दुकान बनाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में धारदार हथियार चले. इस दौरान एक पक्ष की महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए CHC बड़ौत मे भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है.
इसे भी पढ़े-बकरी चराने के विवाद में चले धारदार हथियार, 21 घायल, 12 गिरफ्तार
मंदिर के गेट पर दुकान बनाने को लेकर दो पक्षों मे कहा सुनी हुई. देखते ही देखते दूसरे पक्ष ने एक पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. इसमे 5 लोग घायल हो गए आरोप है कि, आरोपी पक्ष मंदिर के गेट पर दुकान बनाना चाहता है. लेकिन, ओमप्रकाश पक्ष इस निर्माण का विरोध कर रहा था. विरोध संघर्ष में बदल गया. पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है.